वो स्त्री है!

एक महिला होने के नाते वह कभी यह नहीं कह सकती कि वह कमजोर पड़ रही है या उसके आत्मविश्वास में कमी आ रही है, क्योकि वह जानती है कि ऐसा करने से उससे जुड़े उन सभी लोगों की उम्मीदें भी डगमगाने लगेंगी जिनका विश्वास उसकी दृढ़ृता पर टिका होता है, उसका व्यवहार, उसकी आदतें, उसके जीने का अंदाज़ ही कुछ लोगों को ज़िदगी में आगे बढ़ने के लिए हर कदम पर प्रेरित करता है, क्या इस बात का पता उसे है? वह लड़ रही होती है,अपने अंदर चल रही उन तमाम उलझनों से जिसका जिक्र भी शायद वह किसी से करना पसंद नहीं करती। वह सहम जाती है दुनिया के उन कटाक्षों से जो अंत में सिर्फ यही कहेगें... गलती तो तुम्हारी भी रही होगी। जाने कितने ही नकारात्मक भावनाओं का समन्दर उसके भीतर क्यों न उमड़ रहा हो लेकिन हर चोट की सिरहन को छुपाना वह बखूबी जानती है। इन सब के बावजूद भी वह कभी खुद को बिखरने नहीं देती। थोड़ा सा साज- श्रृंगार करके अपनी खूबसूरत मुस्कान के पीछे की पीड़ा को कभी जाहिर नहीं होने देती। अनेक रिश्तों के दायरें में उलझी एक स्त्री अपनी जिंदगी के हर किरदार को शिद्दत से ...